फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBCCI ने नहीं दी युवराज सिंह को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति, पिता योगराज सिंह हुए नाराज, जानें क्या कहा 

BCCI ने नहीं दी युवराज सिंह को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति, पिता योगराज सिंह हुए नाराज, जानें क्या कहा 

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उनके दोबारा खेलने पर रोक लगा दी है। फिलहाल इस पूरे मुद्दे पर युवराज सिंह की तरफ से कोई टिप्पणी...

BCCI ने नहीं दी युवराज सिंह को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति, पिता योगराज सिंह हुए नाराज, जानें क्या कहा 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 31 Dec 2020 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उनके दोबारा खेलने पर रोक लगा दी है। फिलहाल इस पूरे मुद्दे पर युवराज सिंह की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है लेकिन उनके पिता योगराज सिंह ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि बीसीसीआई को दोबारा युवराज सिंह को खेलने की अनुमति देनी चाहिए। 

सिर में चोट लगने के बाद धाकड़ वापसी के लिए मशबूर हैं विल पुकोव

एशियन न्यूज से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, 'मुझे क्लियर पता नहीं कि बीसीसीआई ने क्या कारण बताया है। लेकिन मुझे लगता है कि रिटायर हुए खिलाडियों को पर्याप्त समय देना चाहिए ताकि वह वापसी कर सकें और युवा खिलाड़ियों के साथ खेल सकें। मैं इस मुद्दे पर युवराज सिंह से बात करूंगा।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें नए लड़कों के साथ खेलने का मौका देना चाहिए। पुनीत बाली नाम के युवा खिलाड़ी ने उनके साथ खेलने का अनुरोध किया तब युवराज ने कहा उनकी उम्र काफी हो गई। लेकिन उन्होंने जब खेला तो वह शानदार नजर आ रहे थे। यह मेरे और लड़कों के लिए आश्चर्य था कि इस उम्र में भी वो इतना शानदार खेल सकते हैं।'

टेस्ट दशक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुने जानें पर क्या बोले स्टीव स्मिथ 

दो बार के विश्वकप विजेता टीम के सदस्य युवराज सिंह कनाडा की ग्लोबल टी20 और टी10 लीग खेल चुके हैं। उनके इस साल बीग बैश लीग भी खेलने की उम्मीद थी। लेकिन वह फिलहाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। संयास लेने के बाद युवराज सिंह के अलावा इरफान पठान भी इस बार श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें