फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS ODIs :स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे मोहाली और दिल्ली के मैच

INDvsAUS ODIs :स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे मोहाली और दिल्ली के मैच

बीसीसीआई की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और दिल्ली में होने वाले अंतिम दो मैचों को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को यह जानकारी...

INDvsAUS ODIs :स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे मोहाली और दिल्ली के मैच
भाषा।,हैदराबाद।Sat, 02 Mar 2019 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और दिल्ली में होने वाले अंतिम दो मैचों को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई अंतिम दो वनडे को देश के उत्तरी भाग के बजाय दक्षिण में आयोजित करना चाहता है। मोहाली में चौथा वनडे दस मार्च को जबकि दिल्ली में पांचवां वनडे 13 मार्च को खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार सौराष्ट्र ने एक मैच की मेजबानी की पेशकश की है।

Read Also: ICC ODI WC 2019: बीसीसीआई ने रिलीज की टीम इंडिया की नई विश्व कप जर्सी

किसी भी मैच के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं
खन्ना ने पीटीआई से कहा, 'किसी भी मैच को उसके मूल स्थान से बदलने की योजना नहीं है। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मोहाली और दिल्ली में होने वाले दोनों वनडे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।' उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि स्थान बदलने को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं हुई। खन्ना ने कहा, 'जहां तक वैकल्पिक स्थल का सवाल है तो बीसीसीआई किसी स्थल के मैच आयोजित करने में असमर्थ रहने की दशा में ऐसी व्यवस्था रखता है। यह अच्छा है कि सौराष्ट्र ने पेशकश की है लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है।'

Read Also: सौरव गांगुली बोले: निश्चित नहीं कि ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में फिट होगा

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें