उमरान मलिक को लेकर बोले BCCI चीफ सौरव गांगुली- अगर ऐसा किया तो लंबे समय तक रहेगा टीम में
उमरान मलिक को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। गांगुली ने कहा उसका फ्यूचर अब उसके ही हाथ में है, अगर फिट रहा तो लंबे समय तक खेलेगा।

इस खबर को सुनें
Indian Premier League 2022 के प्रदर्शन के आधार पर कुछ युवा खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है और उनमें से एक उमरान मलिक भी हैं। उमरान को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था और इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से इस सीजन में बहुत प्रभावित भी किया। उमरान ने 14 मैचों में भले ही 9.03 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए, लेकिन 22 विकेट भी अपने नाम किए। गांगुली ने भी उमरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर वह अपनी स्पीड बनाए रखे और फिट रहे, तो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकता है।
अख्तर ने बताया कौन सी IPL टीम बाबर आजम पर लुटाती करोड़ों रुपये
गांगुली ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह अपनी फिटनेस बरकरार रखते है तो लंबे समय के साथ राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे। आईपीएल में लगातार 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के बारे में गांगुली ने कहा, 'उसका भविष्य उसी के हाथ में है। अगर वह फिट रहता है और इस गति से गेंदबाजी करता है, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम के साथ रहेगा।।'
RCB फैन्स के लिए खुशखबरी! अगले साल ABD लौटेंगे टीम में, खुद किया ऐलान
आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। गांगुली ने आईपीएल 2022 में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा, 'इस आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेला है। तिलक (वर्मा) ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल (त्रिपाठी) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए, (राहुल) तेवतिया गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया।' उन्होंने कहा, '' हमने मलिक के अलावा मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह, अवेश खान जैसे कई उभरते हुए तेज गेंदबाजों को देखा है। यह एक ऐसी जगह है जहां प्रतिभा को मौका मिलता है।'