Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI Apex Council meeting on January 17 to discuss Ranji trophy and FTP

BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 17 जनवरी को, रणजी और FTP पर होगी चर्चा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 17 जनवरी को वर्चुअल बैठक होगी जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में अगले महीने रणजी...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 12 Jan 2021 11:08 PM
share Share
Follow Us on
BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 17 जनवरी को, रणजी और FTP पर होगी चर्चा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 17 जनवरी को वर्चुअल बैठक होगी जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में अगले महीने रणजी ट्रॉफी के आयोजन पर फैसला किया जाएगा। बैठक में एजेंडा में सात विषय शामिल हैं जिसमें शीर्ष पर घरेलू क्रिकेट हैं। इसमें जूनियर और महिला क्रिकेट भी शामिल हैं। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया कि अभी 90 प्रतिशत संभावना है कि रणजी ट्रॉफी फरवरी में शुरू होगी और हमारे पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए छह बायो बबल ही होंगे। इसके लिए भी पांच ग्रुप में छह छह टीमें जबकि एक ग्रुप में आठ टीमें होंगी।

सूत्र ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि रणजी ट्रॉफी के लीग चरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले और नॉकआउट बाद में आयोजित किए जाएं ताकि टीमों को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कमी नहीं खले। इस पर चर्चा होगी। महिलाओं का राष्ट्रीय टूर्नामेंट और अन्य आयु वर्ग के टूर्नामेंट भी होंगे। बैठक में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के 2023 से 2031 तक के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पर चर्चा होगी।

अगले साल से आईपीएल 10 टीमों का होगा और बीसीसीआई इसके लिए अधिक समय की मांग कर सकता है। आईसीसी के करों से संबंधी मामलों पर भी चर्चा होगी। यह पहले ही तय किया जा चुका है कि अगर केंद्र सरकार करों में छूट नहीं देती है तो भारत विश्व संस्था से कहेगा कि वह उसे मिलने वाले वार्षिक राजस्व से उतनी धनराशि काट ले। बैठक में बेंगलुरु में निर्माणाधीन नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और बिहार क्रिकेट से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें