फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइंग्लैंड लायंस के साथ वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

इंग्लैंड लायंस के साथ वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया। चयन समिति ने साथ...

इंग्लैंड लायंस के साथ वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान
आईएएनएस। ,मुंबई। Sat, 19 Jan 2019 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया। चयन समिति ने साथ ही इंग्लैंड लांयस के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा कर दी। इंग्लैंड लायंस के साथ पहले तीन वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए की अलग टीम चुनी गई है। 

इंग्लैंड लायंस के साथ बाकी के दो मैचों के लिए दूसरी टीम का चयन हुआ है। कुछ खिलाड़ियों को दोनों टीमों में चुना गया है। पहले तीन वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। जबकि चौथे और पांचवें वनडे के लिए अंकित बवाने को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ईशान किशन को बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमान सौंपी गई है। 

शुरुआती तीन वनडे के लिए इंडिया-ए टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जयंत यादव, सिद्धार्थ कौल, शादूर्ल ठाकुर, दीपक चहर, नवदीप सैनी। 

चौथे और पांचवें वनडे मैच के लिए : अंकित बवाने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, आवेश खान, दीपक चहर और शादूर्ल ठाकुर। 

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षत रेड्डी, ध्रूव शौरे, रिकी भुई, सिद्धेश लॉड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत, राजेश मोहंती।

RANJI TROPHY QF: उत्तराखंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा विदर्भ, उमेश यादव ने झटके 9 विकेट

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें