फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटBCCI ने किया सालाना करार का ऐलान, संजू सैमसन, शिखर धवन समेत इन 26 खिलाड़ियों को मिली जगह

BCCI ने किया सालाना करार का ऐलान, संजू सैमसन, शिखर धवन समेत इन 26 खिलाड़ियों को मिली जगह

BCCI ने 2022-23 के सालाना करार का ऐलान कर दिया है। कुल 26 खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। चार कैटेगरी बीसीसीआई ने बनाई हैं। टॉप में ए प्लस कैटेगरी है, जिसमें चार खिलाड़ी शामिल हैं।

BCCI ने किया सालाना करार का ऐलान, संजू सैमसन, शिखर धवन समेत इन 26 खिलाड़ियों को मिली जगह
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 26 Mar 2023 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना करार का ऐलान कर दिया है। रिटेनरशिप लिस्ट बीसीसीआई ने रविवार 26 मार्च की देर रात जारी की है, जिसमें कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चार कैटेगरी बीसीसीआई ने बनाई हैं। टॉप में ए प्लस कैटेगरी है, जिसमें चार खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, इनमें से एक खिलाड़ी चोटिल है। 

बीसीसीआई ने ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी में कुल 26 खिलाड़ी चुने हैं। ए प्लस में 4, ए कैटेगरी में 5, बी कैटेगरी में 6 और सी कैटेगरी में 11 खिलाड़ी शामिल हैं। अक्टूबर 2022 से सितबंर 2023 तक के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना करार किया है, जिसमें पहली कैटगरी वाले खिलाड़ियों को एक साल के लिए 7 करोड़ रुपये, ए कैटेगरी के लिए 5 करोड़, बी कैटेगरी के लिए 3 करोड़ और सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। ए कैटेगरी में हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह दी गई है। वहीं, बी कैटेगरी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मौका मिला है। 

वहीं, सी कैटेगरी में 11 नाम शामिल हैं, जिनमें उमेश य़ादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत शामिल हैं। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।