IPL 2022: बीसीसीआई ने क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को किया मालामाल, दिया इतने करोड़ का ईनाम
जय शाह के ट्वीट के अनुसार लीग स्टेज का आयोजन करने वाले चार स्टेडियम सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए को 25-25 लाख रुपए का इनाम मिलेगा, वहीं प्लेऑफ के लिए 12.25-12.25 लाख रुपए मिलेंगे।

इस खबर को सुनें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को शानदार आईपीएल 2022 के आयोजन के लिए क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 1.25 करोड़ रुपए की ईनामी राशि का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जय शाह के ट्वीट के अनुसार लीग स्टेज का आयोजन करने वाले चार स्टेडियम सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए को 25-25 लाख रुपए का इनाम मिलेगा, वहीं प्लेऑफ के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्यूरेटरों और ग्राउंड्समैन को 12.25-12.25 लाख रुपए मिलेंगे।
जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा "मुझे उन पुरुषों के लिए INR 1.25 करोड़ की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने हमें TATA IPL 2022 अनसंग हीरो - हमारे क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन इस सीजन में 6 आईपीएल स्थानों पर में सर्वश्रेष्ठ खेल दिए।"
उन्होंने अगले ट्वीट में ईनामी राशि के बारे में बताते हुए लिखा "हमने कुछ हाई पारदर्शन गेम देखे हैं और मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए के लिए प्रत्येक के लिए 25 लाख और ईडन और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए प्रत्येक के लिए 12.5 लाख का ईनाम।"
बता दें, आईपीएल 2022 के सभी लीग स्टेज मैच महाराष्ट्र में खेले गए थे। इस मैचों की मेजबानी सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए को मिली थी। 70 लीग मैच इन मैदोनों पर खेलने के बाद प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
IPL चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में करेगी रोड शो, फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पहले क्वालीफायर के साथ एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था। गुजरात ने पहला क्वालीफायर जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं आरसीबी ने लखनऊ को एलिमिनेटर में हराया।
इसके बाद दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली। दुनिया के सबसे बड़े इस मौदन पर दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान ने आरसीबी को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। 29 मई को गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीता।