फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटवुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहरेदारी करेगी बांग्लादेशी सेना? बीसीबी ने आर्मी के आगे फैलाए हाथ

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहरेदारी करेगी बांग्लादेशी सेना? बीसीबी ने आर्मी के आगे फैलाए हाथ

क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज जमान को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप आगाज 3 अक्टूबर से होगा।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहरेदारी करेगी बांग्लादेशी सेना? बीसीबी ने आर्मी के आगे फैलाए हाथ
Lokesh Kheraएजेंसी, भाषा,ढाकाSat, 10 Aug 2024 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में बनी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने देश के सेवा प्रमुख से 3 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है।

तो इस वजह से रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स से टूटा नाता, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा; बताया कौन बनेगा नया हेड कोच?

महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश के दो शहरों सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।

क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज़ ज़मान को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखे हुए है जहां सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा।

भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, बोले- यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है...

आईसीसी समान समय क्षेत्र में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है तथा ऐसे में उसके पास भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका विकल्प होंगे।

बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा,‘‘हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है।’’