Big Bash League 2022-23 : पर्थ स्कॉचर्स पांचवीं बार बना चैंपियन, ब्रिसबेन हीट को फाइनल में 5 विकेट से धोया
पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग 2022-23 में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराकर पांचवां खिताब जीता। पर्थ को जीत के लिए हीट ने 176 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
इस खबर को सुनें
पर्थ स्कॉचर्स ने बिग बैश लीग के फाइनल में ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हरा दिया है। पर्थ स्कॉचर्स लीग की सबसे सफल टीम है और इस बार भी खिताब जीतकर उसने अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने पांचवीं बार बिग बैश लीग ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने एश्टन टर्नर की कप्तानी पारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया।
ब्रिसबेन हीट द्वारा मिले 176 रनों का पीछा करते हुए कैमरन बैनक्राफ्ट और स्टीफेन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। स्टीफन एस्किनाजी 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। कैमरन 15 रन बनाकर आउट हुए।एरोन हार्डी 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर जोश इंग्लिश 22 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लिश के आउट होने पर पर्थ मुश्किल में थी। लेकिन कप्तान एश्टन टर्नर की अर्धशतकीय और फिर कूपर की ताबड़तोड़ 25 रन की बदौलत पर्थ ने तीन गेंद शेष रहते ये मैच जीत लिया। कप्तान ने 32 गेंद में 53 रन बनाए, जबकि कूपर कोनोली 11 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी उजागर की, भारत को हो सकता है इससे फायदा
इससे पहले ब्रिसबेन हीट को फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश ब्राउन ने बढ़िया शुरुआत दी थी। 12 गेंद में उन्होंने ताबड़तोड़ 25 रन बना दिए थे। उनके आउट होने के बाद हेजलेट और मैकस्वीनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई, जिससे एक समय हीट मजबूत स्थिति में थी, लेकिन हेजलेट (34) के आउट होते ही हीट के लगातार विकेट गिरे, जिससे टीम की पारी लड़खड़ाई। हालांकि आखिरी में मैक्स ब्रायंट ने 14 गेंद में धुआंधार 31 रन बनाकर पारी को संभालते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बिग बैश लीग चैंपियन
बिग बैश लीग को पर्थ स्कॉचर्स ने पांच बार जीता है। सिडनी सिक्सर्स ने तीन बार, जबकि ब्रिसबेन हीट, सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर और मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक-एक बार खिताब जीता है।