धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी शतक से चूके मिचेल मार्श, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया
भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श शतक लगाने से चूक गए हैं। कुलदीप यादव ने उन्हें कैच आउट करवाया। मार्श ने 84 गेंद में 96 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शतक लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर 56 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन मिचेल मार्श ने उनकी कमी नहीं खलने दी और लगातार बड़े शॉट खेलते हुए नजर आए। हालांकि वह 96 के निजी स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। कुलदीप यादव ने उन्हें कैच आउट करवाया।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श भारत के स्पिनर्स के खिलाफ थोड़ संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन जैसे ही उनके सामने तेज गेंदबाज आते वो बड़े शॉट खेलने से डरे नहीं। बुमराह, सिराज और कृष्णा के ओवरों में उन्होंने कई बाउंड्री लगाई। मार्श ने शतक के करीब पहुंचने के बाद स्पिनर्स को भी टारगेट किया और बड़े शॉट खेले। मिचेल मार्श ने 84 गेंद में 96 रन बनाए।
आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले No-1 ODI बैटर बनने से चूके शुभमन गिल, बाबर आजम की गद्दी बाल-बाल बची
मार्श और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 गेंद में 137 रन की साझेदारी हुई। स्टीव स्मिथ भी अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर के भारत के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 34 गेंद में 56 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में ही 78 रन बना लिए थे। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में काफी महंगे साबित हुए और विकेट भी हासिल नहीं कर सके। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9वें ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।
