ग्लव्स में मक्खन लगाकर आया है... केएल राहुल ने छोड़ा मार्नस लाबुशेन का आसान रन आउट, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की फील्डिंग अच्छी नहीं रही। टीम ने रन आउट और कैच पकड़ने के कई मौके गंवाए। इस बीच विकेटकीपर केएल राहुल ने 23वें ओवर में मार्नस का आसान रन आउट छोड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बीच 94 रन की साझेदारी हुई और इस दौरान वॉर्नर को जीवनदान भी मिला। वॉर्नर को जडेजा और स्मिथ को शमी ने आउट किया। 23वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने मार्नस लाबुशेन को रन आउट करने का एक आसान मौका गंवा दिया।
पिछले कुछ समय से भारतीय फील्डिंग सवालों के घेरे में रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी भारतीय फील्डरों ने निराश किया है। 23वें ओवर में लाबुशेन ने जडेजा की पहली गेंद को कवर की तरफ खेला, जहां पर सूर्यकुमार यादव मौजूद थे, हालांकि वह गेंद को सही से पकड़ नहीं सके और ऐसा देख लाबुशेन एक रन चुराने का प्रयास करते नजर आए लेकिन कैमरन ग्रीन ने उन्हें मना कर दिया, तब तक लाबुशेन आधी क्रीज तक पहुंच गए थे और इतनी देंर में सूर्यकुमार ने गेंद को पकड़ लिया था और थ्रो विकेटकीपर राहुल की ओर फेंका था लेकिन राहुल गेंद को पकड़ नहीं सके और लाबुशेन बाल-बाल बच गए।
IND vs AUS : 6 साल बाद घर पर वनडे मैच खेलने उतरे आर अश्विन, 2017 के बाद सिर्फ तीसरे मैच में मिला खेलने
मार्नस उस 11 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा सके। वह 49 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। अश्विन ने उन्हें आउट किया। राहुल कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। रोहित शर्मा को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भी इसी कारण पहले दो मुकाबलों के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया है। उनकी अनुपस्थिति में, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।
