हनुमा विहारी ने लगा दिया था करियर दांव पर, टूटी हुई कलाई के साथ ना खेलने के लिए फिजियो ने दी थी 10 बार वार्निंग
आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी 2023 में मध्य प्रदेश के खिलाफ कलाई में फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी की थी। हालांकि फिजियो ने उन्हें टूटी हुई कलाई के साथ ना खेलने की सलाह दी थी।
इस खबर को सुनें
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (2020-21) पर सिडनी टेस्ट के हीरो रहे हनुमा विहारी ने टूटी हुई कलाई के साथ खेलते हुए एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि वह मेंटली और फिजकली काफी मजबूत हैं। रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हनुमा विहारी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। मध्यप्रदेश ने आंध्र प्रदेश को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री मारी।
मैच के बाद विहारी ने खुलासा किया है कि फिजियो ने उन्हें वार्निंग दी थी और कहा कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल में आंध्र के लिए खेलते हुए अपना पूरा करियर दांव पर लगा दिया था।
विहारी ने जियो सिनेमा पर कहा, ''जब मैंने कहा कि मैं बल्लेबाजी करना चाहता हूं, फिजियो ने मुझे 10 बार बताया कि अगर बल्लेबाजी करते हुए गेंद मेरे हाथ पर लगी तो मेरा करियर खत्म हो सकता है। मैंने फिजियो को कहा कि कोई दिक्कत नहीं है अगर मैं इस मैच के बाद क्रिकेट नहीं खेलता। लेकिन मैं आंध्र के लिए इस मैच में कुछ नहीं किया, तो ये मेरे दिल में हमेशा के लिए रहेगा।''
पाकिस्तान के क्वेटा में स्टेडियम के करीब हुआ आतंकी हमला, मैच खेल रहे बाबर आजम और शाहिद अफरीदी ड्रेसिंग
मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में कप्तान हनुमा विहारी दो बार टूटी हुई कलाई के साथ खेलने उतरे थे और बाएं हाथ से चौका भी लगाया था।
उन्होंने कहा, ''मैं बहुत परेशान था, क्योंकि ये क्वार्टर फाइनल मैच था और आंध्र के लिए महत्वपूर्ण मैच था और मैं बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा था। मैंने सोचा कि अगर आखिरी विकेट के लिए मैं 10-15 रन भी जोड़ देता हूं तो ये टीम के लिए फायदा होगा और मैंने ये निर्णय लिया। अगर आपको ये टीम के लिए करना होता है, तो हिम्मत मिलती है।''