पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, तेज गेंदबाजों से भरी है टीम
पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। तेज गेंदबाजों से टीम भरी हुई है, क्योंकि 5 पेसर्स टीम का हिस्सा हैं। तस्कीन अहमद की लंबे समय के बाद वापसी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश की टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद तस्कीन अहमद की वापसी हुई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में कुल 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है, जिससे पता चलता है कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अटैकिंग मोड में नजर आएगी।
पिछले साल जून में तस्कीन अहमद ने आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बावजूद उनको टेस्ट टीम में चुना गया है। नेशनल सिलेक्शन पैनल के चेयरमैन गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, "हमने पांच तेज गेंदबाजों का चयन इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए किया है कि तस्किन अहमद केवल दूसरा टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने पिछले साल जून से किसी टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की है और हमने उन्हें पाकिस्तान ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए ए टीम में शामिल करने का फैसला किया है, ताकि उन्हें लंबे प्रारूप के मैचों के लिए लय में लाया जा सके।"
ये भी पढ़ेंः 111 दिन...10 टेस्ट...भारतीय टीम के लिए कठिन परीक्षा, इन 3 देशों से होगी WTC फाइनल के लिए भिड़ंत
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 6 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम इस समय लय में नहीं है। इसके अलावा बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है, जिसके कारण बांग्लादेश की टीम पर भी नजरें होंगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, लेकिन 12 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। सिर्फ एक ही मैच बांग्लादेश की टीम ड्रॉ कराने में सफल रही है।
बांग्लादेश टेस्ट टीम इस प्रकार है
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम , हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैयद खालिद अहमद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।