14 दिन की क्वारंटाइन अवधि कम नहीं हुई तो श्रीलंका का दौरा नहीं करेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने स्पष्ट किया है कि यदि श्रीलंका 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को कम नहीं करता है तो उसकी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं...

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने स्पष्ट किया है कि यदि श्रीलंका 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को कम नहीं करता है तो उसकी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं करेगी। बीसीबी को श्रीलंका क्रिकेट ने जो प्लान भेजा है उसके अनुसार प्रस्तावित 14 दिन का क्वारंटाइन 12 अक्टूबर को समाप्त होगा।
बांग्लादेश की टीम फिर पांच दिन अभ्यास करेगी और 18 से 20 अक्टूबर तक श्रीलंका ए के साथ तीन दिन का अभ्यास मैच खेलेगी। दो दिन के विश्राम के बाद पहला टेस्ट 23 अक्टूबर से शुरू होगा।
51 साल की उम्र में जोंटी रोड्स ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका कैच- VIDEO
बीसीबी ने श्रीलंका से सात दिन का क्वारंटाइन मांगा था ताकि उसे अभ्यास के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल सके। लेकिन श्रीलंका बोर्ड अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा एजेंसियों को क्वारंटाइन नियम में ढील देने के बारे में मना नहीं पाया है। नजमुल ने श्रीलंका को स्पष्ट किया है कि वे जैव सुरक्षा की इस योजना को मानने को तैयार नहीं हैं और उन्हें श्रीलंका के जवाब का इंतजार है।
नजमुल ने बताया कि उन्हें श्रीलंका के प्रोटोकॉल की इस शर्त पर खासी आपत्ति है कि 14 दिनों तक हमारी टीम का कोई खिलाड़ी कमरों से बाहर नहीं निकलेगा। यहां तक कि उन्हें बाहर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी।
IPL 2020: जडेजा-पीयूष और केदार का यह छिपा हुआ टैलेंट देखा आपने- VIDEO
इसके पीछे जरूर कोई कारण होगा और उन्हें लगता है कि श्रीलंकाई कोविड-19 की मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया गया है। वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और जब हमारी बारी है तो वे सख्त प्रतिबंध लगा रहे हैं।