नो-बॉल के चक्कर में हारिस राउफ की अंपयार से हो गई बहस, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुआ गजब ड्रामा
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान हारिस राउफ और नुरूल अंपायर से फैसले से नाखुश दिखे। हालांकि काफी बहस के बाद अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे।
इस खबर को सुनें
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के एक मैच के दौरान अंपायर से बहस करते नजर आए। रंगपुर राइडर्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच शुक्रवार ( 27 जनवरी) को हुए मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर के फैसले से हारिस नाराज दिखे। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में स्ट्राइकर्स की टीम एक समय 88 के स्कोर पर नौ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, जिस समय ये घटना हुई।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जारी सीजन में अंपायर के फैसलों पर सवाल उठे हैं। इससे पहले बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और अंपायर के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी।
रोबिउल हक ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार दिए, जिससे रंगपुर नौ विकेट खोकर सिर्फ 92 रन ही बना सका। उन्होंने ओवर की पहली गेंद रहमान राजा को बाउंसर फेंकी और दूसरी गेंद भी बाउंसर थी, जोकि बल्लेबाज के सिर पर लगी, फीजियो मैदान पर आए और इस दौरान अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल दिया। अंपायर ने नो-बॉल देने के लिए अपना पूरा समय लिया, लेकिन राइडर्स के खिलाड़ी इस फैसले से चिढ़ गए थे।
कप्तान नुरूल हसन ने तुरंत ऑन फील्ड अंपायर से बात की। इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ भी अंपायर्स से बहस करते दिखे। ये दोनों क्रिकेटर काफी लंबे समय तक अंपायर्स से बात करते नजर आए। लेकिन जब खेल शुरू हुआ था तो अंपायर का फैसला माना गया।
हालांकि इस फैसले का मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं हुआ। क्योंकि रंगपुर राइडर्स ने आसानी से 93 रनों के लक्ष्य को 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।