फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजानिए किस वजह से बांग्लादेशी क्रिकेटर सैफ हसन पर लगा 21,600 रूपए का जुर्माना

जानिए किस वजह से बांग्लादेशी क्रिकेटर सैफ हसन पर लगा 21,600 रूपए का जुर्माना

बांग्लादेश के क्रिकेटर सैफ हसन वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रूके रहे जिससे कारण उन्हें बुधवार को स्वदेश लौटते समय 21,600 रुपये का जुर्माना देना पड़ा। हसन टेस्ट टीम के साथ वैकल्पिक सलामी...

जानिए किस वजह से बांग्लादेशी क्रिकेटर सैफ हसन पर लगा 21,600 रूपए का जुर्माना
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 28 Nov 2019 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश के क्रिकेटर सैफ हसन वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रूके रहे जिससे कारण उन्हें बुधवार को स्वदेश लौटते समय 21,600 रुपये का जुर्माना देना पड़ा। हसन टेस्ट टीम के साथ वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत आये थे जिसे बांग्लादेश ने 0-2 से गंवा दिया। अंगुली में चोट के कारण कोलकाता टेस्ट से बाहर बैठने वाले हसन के वीजा की छह महीने की अवधि खत्म हो गयी थी।

बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने पीटीआई से कहा, '' उसके (हसन) वीजा की अवधि दो दिन पहले समाप्त हो गई और उसे हवाई अड्डे पर ही इसका अहसास हुआ। वह बुक की गई फ्लाइट में सवार नहीं हो सके। अधिक समय तक रूकने के नए नियमों के अनुसार, उसे जुर्माना भरना पड़ा। उन्होंने कहा, ''हम भारतीय उच्चायोग के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनकी वीजा प्रक्रिया को जल्दी पूरा कर दिया और उसे लौटने की मंजूरी दे दी। वह कल घर के लिए रवाना हो गया।

140 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवाल की दमदार गेंदबाजी, मैच में झटके 10 विकेट

ग्लेन फ्लिप्स के इस शॉट पर ICC भी कन्फ्यूज, फैंस से पूछा इसका नाम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें