फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटबांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ इस नई भूमिका में नजर आ सकते हैं मशरफे मुर्तजा, बोर्ड ने दिए संकेत

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ इस नई भूमिका में नजर आ सकते हैं मशरफे मुर्तजा, बोर्ड ने दिए संकेत

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि वह पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा को नेशनल टीम के मेंटॉर की भूमिका में देख रहे हैं। नजमुल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत...

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ इस नई भूमिका में नजर आ सकते हैं मशरफे मुर्तजा, बोर्ड ने दिए संकेत
Mohan Kumarवार्ता,ढाकाSun, 12 Dec 2021 07:26 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि वह पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा को नेशनल टीम के मेंटॉर की भूमिका में देख रहे हैं। नजमुल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ''बीसीबी ने हालांकि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं दिया है, जिनका सांसद के रूप में व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन हम इस भूमिका के लिए उनकी दिलचस्पी होने पर उन्हें हमारे साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं। हमने अभी तक इस तरह की चर्चा नहीं की है, लेकिन अगर वह टीम में शामिल होना चाहते हैं तो निश्चित रूप से हमें उन्हें यहां देखकर खुशी होगी।''

रोहित शर्मा के टी-20 और वनडे में कप्तान बनने पर विराट कोहली को होंगे कई फायदे

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वह बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन से ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि टीम परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा, ''बड़ी समस्या यह है कि हमारे कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। वे उपलब्ध हों भी जाएं, लेकिन आखिरकार वह रिटायर हो जाएंगे। हम सभी यह जानते हैं। कोई भी जीवन भर के लिए क्रिकेट नहीं खेलता है, इसलिए हमें उनके ऑप्शन तलाशने होंगे। हमें ऑप्शन को देखकर रिप्लेसमेंट का पता लगाना होगा।''

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने चुने मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

क्रिकबज के मुताबिक मुर्तजा पिछले दिनों ढाका में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान प्रेसिडेंट बॉक्स में बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन से मिले थे। मुर्तजा ने हाल ही में हुए 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तस्कीन अहमद और सौम्या सरकार के साथ भी एक दिन बिताया था, जिससे दोनों खिलाड़ियों को गेंद पर पकड़ और अलग-अलग तरीके की गेंदें डालने में मदद मिली। उल्लेखनीय है कि तमीम ने भी पिछले दिनों एक टीवी कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मुर्तजा को मेंटॉर के रूप में पाकर खुश होंगे और वह इस पर बीसीबी के साथ बात करने के लिए तैयार थे।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।