BAN-NZ मैच में दिखा गजब का नजारा, रन आउट होने के बाद मैदान पर लौटे ईश सोढ़ी ने गेंदबाज हसन को लगाया गले
हसन महमूद ने ईश सोढ़ी को नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट कर दिया था लेकिन बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए सोढ़ी को वापस बुला लिया।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था और रद्द घोषित कर दिया गया था। दूसरा मैच शनिवार (23 सितंबर) को मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल भावना की मिसाल पेश की। जिसे देखने के बाद हर कोई बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास की तारीफ कर रहा है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पारी के 46वें ओवर में ये घटना हुई, जब बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ईश सोढ़ी के खिलाफ रन आउट (मांकडिंग) की अपील वापस ले ली। बांग्लादेशी कप्तान ने अंपायर से बातचीत के बाद सोढ़ी को मैदान पर वापस बुलाया। बांग्लादेश के लिए 46वां ओवर हसन महमूद डाल रहे थे। इस दौरान तीसरी गेंद के बाद हसन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ईश सोढ़ी को गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर निकलता देख उन्हें रन आउट कर दिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया।
ODI World Cup 2023 : पाकिस्तान को भरोसा, वॉर्म अप मैच से पहले मिल जाएगा भारतीय वीजा
लिटन दास द्वारा अपना फैसला बदलने के बाद ईश सोढ़ी ने बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद को गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 254 रन बनाए।
