फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBAN vs WI: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

BAN vs WI: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

बांग्लादेश ने सोमवार को यहां तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का...

BAN vs WI: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप
Mohan Kumarएजेंसी,चटगांवMon, 25 Jan 2021 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश ने सोमवार को यहां तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुश्फिकर रहीम और महमूदुल्लाह ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिससे मेजबान टीम ने छह विकेट पर 297 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 44.2 ओवर में महज 177 रन पर सिमट गई। अपने अनुभवहीन बल्लेबाजों के कारण वेस्टइंडीज टीम वनडे सुपर लीग में एक भी प्वॉइंट नहीं जुटा सकी। उसके लिए फिर शीर्ष स्कोरर निचले क्रम में रोवमैन पावेल रहे जिन्होंने 47 रन की पारी खेली।

IND vs AUS: बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया, विराट कोहली के कहने पर सिडनी में ऊपर बैटिंग के लिए भेजे गए ऋषभ पंत

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन ने 51 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मुस्तफिजुर रहीम और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने पहले दो मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर में तमीम ने 80 गेंद में 64 रन की पारी खेली जबकि मुश्फिकर रहीम और महमूदुल्लाह ने अंत में पारी को बढ़ाया। तीनों ने 64-64 रन बनाए। 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे शाकिब ने आईसीसी द्वारा लगाए गए निलंबन के बाद वापसी में पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने संयम से खेलते हुए 51 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड इस साल भारत समेत इन देशों की करेगा मेजबानी, जारी किया शेड्यूल

बांग्लादेश ने लिटन दास का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया जिसके बाद नजमुल हुसैन भी 20 रन पर कायले मेयर्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इससे बांग्लादेश का स्कोर नौंवे ओवर में दो विकेट पर 38 रन था। तमीम और शाकिब के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी ने स्कोर आगे बढ़ाया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ ने तमीम को आउट करके इस भागीदारी को तोड़ दिया और इसके बाद रेमन रीफर ने शाकिब को बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। महमूदुल्लाह और 'मैन ऑफ द मैच' मुश्फिकर रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 58 गेंद में 72 रन की भागीदारी कर स्कोरिंग गति बढ़ाना जारी रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें