फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने ओमान को दी 26 रनों से मात, सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

टी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने ओमान को दी 26 रनों से मात, सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

पिछले मैच में मिली हार से उबरते हुए बांग्लादेश ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप बी मैच में ओमान को 26 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों...

टी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने ओमान को दी 26 रनों से मात, सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Oct 2021 11:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पिछले मैच में मिली हार से उबरते हुए बांग्लादेश ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप बी मैच में ओमान को 26 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में ओमान की टीम 127 ही बना सकी। इस जीत से बांग्लादेश की सुपर 12 स्टेज में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। टीम को अगर इस मैच में हार मिलती तो टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती। ओमान के लिए सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों पर 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। उनके अलावा कश्यप प्रजापति ने 21 बनाए।

हरभजन सिंह-जवागल श्रीनाथ को मिली ICC की मानद आजीवन सदस्यता, कुल 18 क्रिकेटरों को खास सम्मान

बांग्लादेश की तरफ से स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 29 रन खर्चे और ओमान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। शाकिब ने शानदार गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया था। उनके 42 रन और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की 64 रनों की जोरदार पारी के दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। ओपनर नईम ने 50 गेंदों पर 64 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को फेवरेट का टैग मिलने पर हैरान हुए माइकल वॉन, बताई अपनी फेवरेट टीम

बांग्लादेश के दो विकेट मात्र 21 रन पर गिर जाने के बाद नईम और शाकिब ने तीसरे विकेट की पार्टनरशिप में 80 रन जोड़े। शाकिब ने 29 गेंदों पर 42 रन की पारी में छह चौके लगाए। इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद बांग्लादेश ने फिर जल्दी जल्दी अपने विकेट गंवाए और उसका स्कोर आठ विकेट पर 138 रन हो गया। कप्तान महमुदुल्लाह ने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए और बांग्लादेश को 150 के पार पहुंचा दिया। ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 18 रन पर तीन विकेट और फय्याज बट ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कलीमुल्लाह को 30 रन पर दो विकेट मिले। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें