Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BAN vs SL Cricket fans were heartbroken after seeing this simplicity of Sri Lanka team on Winning Trophy said Mood Off kar diya

BAN vs SL: ट्रॉफी जीतने पर श्रीलंका टीम की ये 'सादगी' देखकर क्रिकेट फैंस का टूटा दिल, बोले- मूड ऑफ कर दिया

Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रीलंका टीम ने कोई खास सेलिब्रेशन नहीं किया। श्रीलंका की सादगी देखकर क्रिकेट फैंस मजे ले रहे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 12:39 PM
share Share

श्रीलंका का बांग्लादेश दौरा समाप्त हो गया है। श्रीलंका ने बुधवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में 192 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रीलंका टीम ने कोई खास सेलिब्रेशन नहीं किया। श्रीलंका की सादगी देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हैं और मजे ले रहें। बता दें कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच लंबे समय से चली आ रही है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान या बाद में एक-दूसरे को चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कई बार नागिन डांस भी देखने को मिलता है।

श्रीलंका ने टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद 'टाइम आउट' सेलिब्रेशन के जरिए बांग्लादेश की खिल्ली उड़ाई थी। वहीं, बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद 'टाइम आउट' सेलिब्रेशन का जवाब दिया था। बांग्लादेश ने तब 'ब्रोकन हेलमेट' सेलिब्रेशन किया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कुछ अलग सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा लेकिन उनका दिल टूट गया। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डिसिल्वा ट्रॉफी लेने के बाद जमीन पर रख देते हैं और फिर साथी खिलाड़ियों के करीब जाकर खड़े हो जाते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''मैं कम से कम नागिन डांस की उम्मीद कर रहा था।'' दूसरे ने कहा, ''मूड ऑफ कर दिया।'' अन्य ने लिखा, ''कुछ भी धूम-धड़ाका नहीं।''

गौरतलब है कि श्रीलंकाई ऑलराउंडर मैथ्यूज को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट करार दिया गया था। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई इस तरह आउट हुआ था। मैथ्यूज टूटे हुए हेलमेट के साथ मैदान पर आ गए थे, जिसकी वजह से उन्हें बैटिंग शूरू करने में देर हो गई। उन्होंने स्ट्राइक लेने में दो मिनट से ज्यादा का समय ले लिया था। ऐसे में शाकिब अल हसन ने अपील की और अंपायर ने टाइम आउट दे दिया। फैसला नियमों के मुताबिक सही था लेकिन खेल भावना को लेकर बहस छिड़ गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें