फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशाहीन अफरीदी की बाउंसर सिर में लगने के बाद मैच से ही आउट हुए यासिर अली, कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में नुरुल हसन टीम से जुड़े

शाहीन अफरीदी की बाउंसर सिर में लगने के बाद मैच से ही आउट हुए यासिर अली, कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में नुरुल हसन टीम से जुड़े

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की एक...

शाहीन अफरीदी की बाउंसर सिर में लगने के बाद मैच से ही आउट हुए यासिर अली, कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में नुरुल हसन टीम से जुड़े
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 29 Nov 2021 12:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की एक बाउंसर बांग्लादेश के बल्लेबाज यासिर अली के सिर में लग गई, जिसके बाद कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यासिर कन्कशन टेस्ट के बाद इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर बांग्लादेश टीम से नुरुल हसन जुड़ गए हैं। इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले यासिर बाकी बचे मैच में नहीं खेल सकेंगे।

यासिर 72 गेंद पर 36 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यासिर ने छह चौके लगाए। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 43 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। यासिर ने लिटन दास के साथ मिलकर पारी को संभाला। 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यासिर के सिर में चोट लगी। इसके बाद फीजियो ने उन्हें चेक किया, जिसके बाद वह एक ओवर खेले। 32वें ओवर की शुरुआत से पहले यासिर मैदान से वापस लौट गए। मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी 286 रनों पर सिमट गई। जवाब में मेजबान बांग्लादेश ने 330 रन बनाए।

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया है। चौथे दिन के लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 115 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। क्रीज पर लिटन दास के साथ नुरुल हसन हैं। बांग्लादेश की बढ़त 150 के पार पहुंच चुकी है। बांग्लादेश कम से कम इस बढ़त को 200 के पार पहुंचाना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान 200 से कम की लीड पर बांग्लादेश को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें