BAN vs NZ : घर पर 15 साल बाद न्यूजीलैंड से हारा बांग्लादेश, ईश सोढ़ी ने झटके 6 विकेट
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 86 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड को बांग्लादेश की सरजमीं पर 15 साल बाद जीत मिली है। इससे पहले 2008 में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को उसके घर में हराया था।
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 86 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के लिए ये जीत कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में करीब 15 साल बाद वनडे मैच जीतने में कामयाब हुई है। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रन बना सकी। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में सिर्फ 168 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की टीम 86 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान लिटन दास 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तन्जीद हसन 16 रन ही बना सके। सौम्य सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हरिदोए 4 रन बनाकर आउट हुए। ईस सोढ़ी ने इन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 58 गेंद में 44 रन बनाए। बांग्लादेश के 100 रन के अंदर ही 5 विकेट गिर गए थे। मेहदी हसन ने 29 गेंद में 17 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाए। महमूदुल्लाह ने 76 गेंद में 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक 6 विकेट लि। सोढ़ी ने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिन एलन ने 12 रन बनाए। बोस ने 14 रन की पारी खेली। इसके बाद हेनरी निकोलस और टॉम ब्लंडल के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। हेनरी 49 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रविंद्र 10 रन ही बना सके। टॉम ब्लंडल ने 66 गेंद में 68 रन बनाए। ईश सोढ़ी ने 39 गेंद में 35 रन बनाए। जेमिसन ने 20 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और खलीद अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
BAN-NZ मैच में दिखा गजब का नजारा, रन आउट होने के बाद मैदान पर लौटे ईश सोढ़ी ने गेंदबाज हसन को लगाया गले
बांग्लादेश की सरजमीं पर न्यूजीलैंड की टीम 15 साल बाद वनडे मैच जीतने में कामयाब हुई है। इससे पहले 14 अक्टूबर 2008 को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 79 रन से हराया था। लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को उसके घर पर नहीं हरा सकी।
