कोविड-19 से जूझ रहे भारत के लिए बाबर आजम ने की दुआ, दिल जीत लेगा उनका मैसेज
भारत इन दिनों कोविड-19 महामारी के संकट से बुरी तरह जूझ रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारत में कोविड-19 महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसमें कई लोगों की जान भी जा रही है। पाकिस्तान...

भारत इन दिनों कोविड-19 महामारी के संकट से बुरी तरह जूझ रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारत में कोविड-19 महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसमें कई लोगों की जान भी जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस मुश्किल समय में भारत के लोगों के लिए दुआ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बुर्ज खलीफा बिल्डिंग की फोटो शेयर की, जिसपर लिखा है #StayStrongIndia और इसके साथ ही दिल जीत लेने वाला मैसेज भी लिखा।
बाबर आजम ने लिखा, 'इस मुश्किल समय में भारत के लोगों के लिए मेरी दुआ है। यह समय है एकजुटता दिखाने का और साथ में दुआ करने का। मैं इसके साथ ही लोगों से गुजारिश करता हूं कि वे एसओपी का कड़ाई से पालन करें क्योंकि यह हमारी खुद की सुरक्षा के लिए है। मिलकर हम यह कर सकते हैं।' बाबर से पहले शोएब अख्तर कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच भारत के लिए दुआ कर चुके हैं।
कोरोना का कहर इस तरह से बढ़ता जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में भारत में 3.20 लाख नए केस दर्ज किए गए, जबकि 2764 लोगों ने इस महामारी के चलते अपनी जान गंवाई। बीते हफ्ते से भारत में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
