VIDEO- विराट कोहली के मुंह से तारीफ सुन गदगद हुए बाबर आजम, पहला रिऐक्शन आया सामने
बाबर आजम ने कहा कि जब 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने विराट कोहली से बात की थी और उनसे कुछ सवाल किए थे, तो उन्हें जो जवाब मिले थे, उससे उन्हें अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में फायदा मिला है।

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही राइवलरी सालों से चली आ रही है, लेकिन दोनों टीमों के दिग्गज बल्लेबाजों के बीच की केमेस्ट्री ऐसी है, जो दिल जीत लेगी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं, तो दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए मुचुअल रिस्पेक्ट साफ नजर आती है। हाल में विराट कोहली ने बाबर की जमकर तारीफ की थी और जब बाबर से विराट के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने वाला है।
विराट कोहली के साथ पहली मुलाकात और उनकी अपने लिए तारीफ सुनने के बाद बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'काफी अच्छा फील होता है, जब आपके बारे में इस तरह के कमेंट्स आते हैं, जिस तरह से विराट कोहली ने जो कमेंट्स दिए हैं, वो मेरे लिए काफी प्राउड मूमेंट है और उससे काफी अच्छा फील हुआ है। क्योंकि कुछ चीजें जब आपको ऐसे मिलती हैं, और उसके बारे में बात होती है, तो उससे आपको कॉन्फिडेंस मिलता है। जैसा कि उन्होंने बोला था कि मैं उनके पास गया था, 2019 वर्ल्ड कप में, क्योंकि तब वो पीक पर थे और अभी भी वो पीक पर हैं, क्योंकि उस टाइम पर मैं सोच रहा था कि मैं इनसे कुछ लूं, उस टाइम मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, मैंने अपने कुछ सवाल उनसे पूछे, और उन्होंने मुझे बहुत अच्छे तरीके से एक्सप्लेन किया, अच्छे तरीके से बताया, तो उससे मुझे काफी हेल्प हुई। ऐसी चीजें जब आप एक-दूसरे के बारे में करते हैं, तो काफी अच्छा लगता है।'
विव के बाद ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने बाबर, बनाया खतरनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बाबर आजम के लिए कहा था, 'मेरे लिए बाबर आजम के अंदर मैंने पहले दिन से ही काफी रिस्पेक्ट देखी है। वह अभी तक बदली नहीं है, भले वह दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बन गया हो। वह काफी कंसिस्टेंसी से रन बना रहा है, सभी फॉर्मेट में, उसके अंदर गजब का टैलेंट है और मुझे उसे बैटिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है। बड़ा खिलाड़ी बनने के बावजूद उसका अप्रोच नहीं बदला है और ऐसे खिलाड़ी काफी आगे तक जाते हैं।'
बाबर आजम को विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करनी होगी कड़ी तपस्या
विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल करियर 2008 में शुरू किया था, वहीं बाबर आजम ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला 2015 में खेला था। बाबर आजम मौजूदा समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। बाबर ने तीनों फॉर्मेट में कई दमदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं। वहीं कुछ मामलों में उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा है, जबकि कुछ मामलों में विराट कोहली पाकिस्तानी कप्तान से काफी आगे हैं।
