बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ा और काट दिया चालान, पाकिस्तानी कप्तान को इस गलती की मिली सजा
Babar Azam Challan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का पुलिस ने चालान काटा है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यूजर्स की इसपर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ट्रैफिक पुलिस ने बाबर को पकड़ा और चालान काट दिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि बाबर का ओवर-स्पीडिंग यानी तेज रफ्तार कार चलाने के कारण चालान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर लाहौर में ऑडी कार से हाईवे पर ओवर स्पीडिंग की।
बाबर के पुलिस के हत्थे चढ़ने को लेकर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''बाबर आजम और चालान - लव स्टोर जारी है।'' अन्य ने कहा, ''लगता है कि बाबर वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए अपनी कार से अटारी-वाघा बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे।'' बता दें कि भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलना है।
यह चार महीनों के अंदर दूसरा मौका है, जब बाबर को पुलिस ने पकड़ा है। मई में बाबर को लाहौर पुलिस ने कार की नंबर प्लेट का साइज छोटा होने की वजह से रोका था। अधिकारी ने तब बाबर को नंबर प्लेट का साइज मानक के अनुसार करने के लिए कहा था। इसके बाद, अधिकारी ने बाबर के साथ सेल्फी भी ली थी, जो बहुत वायरल हुई। हालांकि, बाबर ने उसके बाद सोशल मीडिया पर इस संबंध में अपनी सफाई पेश की थी।
पाकिस्तान टीम को भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए वीजा मिल गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को तड़के भारत के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले हैदराबाद में दो अभ्यास मैच खेलने हैं। बात दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वीजा में देरी को लेकर आईसीसी से संपर्क साधा था।
