फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबाबर आजम ने वर्ल्ड कप से पहले कंगारुओं को जमकर कूटा, सेंचुरी से 10 रन दूर होने के बावजूद लिया हैरतअंगेज फैसला

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप से पहले कंगारुओं को जमकर कूटा, सेंचुरी से 10 रन दूर होने के बावजूद लिया हैरतअंगेज फैसला

Pakistan Vs Australia World Cup Warm-up Match: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में तूफानी अंदाज में बैटिंग की। वह सेंचुरी से पहले खुद ही पवेलियन लौट गए।

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप से पहले कंगारुओं को जमकर कूटा, सेंचुरी से 10 रन दूर होने के बावजूद लिया हैरतअंगेज फैसला
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बल्ले ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 वॉर्मअप मैच में आग उगली। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कंगारुओं की कुटाई करते हुए 59 गेंदों में 90 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 36 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। बाबर को किसी गेंदबाज ने आउट नहीं किया बल्कि वह खुद ही पवेलियन लौट गए ताकि अन्य खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिल सके। बाबर आमतौर पर वन डाउन बैटिंग के लिए आते हैं लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध छठे नंबर पर आए।

सेंचुरी से महज 10 रन दूर होने के बावजूद बाबर के रिटायर्ड आउट होने के फैसले की पाकिस्तानी क्रिकेट खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि बाबर ने पर्सनल माइलस्टोन की परवाह नहीं की। बता दें कि बाबर ने मैच में कप्तानी भी नहीं की। यह जिम्मेदारी उपकप्तान शादाब खान ने संभाली। पाकिस्तान ने 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। फखर जमान (22) और इमाम-उल-हक (16) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इफ्तिखार अहमद (82) ने टिक्कर बल्लेबाजी की। अब्दुल्लाह शफीक (12) और शादाब (9) का बल्ला नहीं चला। मोहम्मद नवाज (50) ने फिफ्टी ठोकी। पाकिस्तान को 14 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम 47.4 ओवर में 337 रन पर ढेर हुई। मार्नस लाबुशेन ने तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने दो-दो शिकार किए।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (77) और कैमरून ग्रीन (नाबाद 50) ने अर्धशतक जमाया। डेविड वॉर्नर (48), जोश इंग्लिस (48) और लाबुशेन (40) फिफ्टी से चूक गए। मार्श ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 27 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए उसामा मीर ने दो जबकि हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम, शादाब और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिया।

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 अभ्यास मैच खेलने का अवसर दिया गया था। पाकिस्तान को अपने पहले प्रैक्टिस मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी। न्यूजीलैंड के सामने बाबर ने 84 गेंदों में 80 रन की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पाकिस्तान टीम आगामी टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। पाकिस्ताान की 14 अक्टूबर को भारत के साथ टक्कर होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े