बाबर आजम कोई मेरी EX मंगेतर थोड़े ही है कि मैं... मोहम्मद आमिर का बयान वायरल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मौजूदा कप्तान बाबर आजम के बीच संबंध कुछ खास नहीं हैं। आमिर खुलेआम बाबर को लेकर कुछ ऐसे बयान दे चुके हैं, जो इस बात को पक्का साबित करते हैं।

पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच के रिश्ते कुछ खास नहीं हैं। बाबर की कप्तानी में ही आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। आमिर ने कुछ समय पहले एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके लिए बाबर को गेंदबाजी और किसी पुछल्ले बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में कोई अंतर नहीं है। यह बयान काफी विवादों में भी रहा था, हालांकि आमिर ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनके कहने का मतलब था कि वह किसी भी विरोधी बल्लेबाज को बॉलिंग करते हैं, तो उनका काम विकेट चटकाना ही होता है, वह चाहे बाबर आजम हों या फिर और कोई बल्लेबाज। अब आमिर ने बाबर को लेकर एक और ऐसा बयान दे दिया है, जिसपर बखेड़ा खड़ा हो सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक एक लोकल टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'जब मैं पाकिस्तान के लिए खेलता था, तब बाबर मेरा जूनियर था और उसने हमेशा से मेरी रिस्पेक्ट की है।' इसके बाद आमिर ने मजाक में कहा, 'बाबर कोई मेरी एक्स मंगेतर थोड़े ही है, कि मैं उसे पसंद नहीं करूंगा।' आमिर के बयान से ऐसा लगता है कि उनका और बाबर का रिश्ता काफी प्रोफेशनल है।
आमिर ने आगे कहा, 'पहले तो मैं उन लोगों से पूछना चाहूंगा, जिन्होंने ये पूरा मामला गलत तरह से समझा, कोई एक इंटरव्यू दिखा दो, जिसमें मैंने कहा हो कि बाबर एक औसत दर्जे का खिलाड़ी है या किसी पुछल्ले बल्लेबाज जैसा है। अपने इंटरव्यू में मैं उसे पाकिस्तान का बेस्ट बल्लेबाज कह चुका हूं। जो मैंने खुद अपने मुंह से कहा है। वनडे और टेस्ट में उसकी तकनीक के चलते उसे गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। '