Babar Azam gifted his jersey to the Hyderabad ground staff Pakistan Cricket Team appreciate them for World Cup 2023 हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का पाकिस्तान टीम ने जताया आभार, बाबर आजम ने गिफ्ट की अपनी जर्सी , Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam gifted his jersey to the Hyderabad ground staff Pakistan Cricket Team appreciate them for World Cup 2023

हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का पाकिस्तान टीम ने जताया आभार, बाबर आजम ने गिफ्ट की अपनी जर्सी 

हैदराबाद स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ का पाकिस्तान टीम ने आभार जताया, क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने यहां दो अभ्यास मैच और दो वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले। बाबर आजम ने अपनी जर्सी भी उन्हें गिफ्ट की। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 06:59 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का पाकिस्तान टीम ने जताया आभार, बाबर आजम ने गिफ्ट की अपनी जर्सी 

पाकिस्तान की टीम ने लंबे समय पर अपने डेरा हैदराबाद में जमाए रखा था, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल ही कुछ ऐसा था। पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप के अपने दो अभ्यास मैच हैदराबाद में ही खेले और फिर लगातार दो मैच भी इसी मैदान पर खेले। ऐसे में टीम को हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ से थोड़ा लगाव हो गया होगा, क्योंकि टीम अभ्यास करने के लिए भी इसी मैदान पर आती थी। यही वजह है कि अब मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम ने हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ का आभार व्यक्त किया और बाबर आजम ने अपनी मैच जर्सी उन्हें गिफ्ट में दी। 

दरअसल, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ के साथ तस्वीर क्लिक कराई। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने अपनी मैच जर्सी हैदराबाद के ग्राउंड स्टाफ को भेंट में दी। हैदराबाद में वर्ल्ड कप के सिर्फ तीन ही मुकाबले थे और यहां का शेड्यूल खत्म हो गया है। पाकिस्तान की टीम ने यहां खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन दोनों अभ्यास मैच में टीम हार गई थी। पाकिस्तान की टीम ने हैदराबाद के ही मैदान पर वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज करते हुए कीर्तिमान रचा है। 

पाकिस्तान की टीम का आगे का शेड्यूल अलग-अलग शहरों का है। यहां से पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद जाएगी, जहां 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच वहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा टीम के चेन्नई और बेंगलुरु में दो-दो मुकाबले खेलने हैं, जबकि कोलकाता में भी टीम के दो मुकाबले शेड्यूल हैं। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो टीम का मुकाबला कोलकाता में होगा। ऐसे में टीम सिर्फ इन्हीं शहरों के लिए ट्रेवल करेगी। हैदराबाद अब पाकिस्तान की टीम शायद घर रवाना होने के लिए लौटेगी।