फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशोएब मलिक और बाकी आलोचकों को बाबर आजम ने दिया करारा जवाब

शोएब मलिक और बाकी आलोचकों को बाबर आजम ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को इस आलोचना को खारिज किया कि बतौर कप्तान उनके पास कोई अधिकार नहीं है और मुख्य कोच मिसबाह उल हक के फैसलों पर वह अमल करते हैं। हाल ही...

शोएब मलिक और बाकी आलोचकों को बाबर आजम ने दिया करारा जवाब
भाषा,कराचीThu, 29 Apr 2021 08:11 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को इस आलोचना को खारिज किया कि बतौर कप्तान उनके पास कोई अधिकार नहीं है और मुख्य कोच मिसबाह उल हक के फैसलों पर वह अमल करते हैं। हाल ही में पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्वीट में इशारा किया था कि बाबर खुद फैसले नहीं लेता है। कुछ और पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों ने भी बाबर को स्वतंत्र फैसले लेने की सलाह दी थी।

बाबर ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता लेकिन बार बार मीडिया में ऐसा कहा जाता है कि मेरे पास अधिकार नहीं है और मैं खुद फैसले नहीं लेता।' उन्होंने कहा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि टीम सिलेक्शन और अन्य मामलों में मेरे पास पूरा अधिकार है। मैंने मैदान पर सारे फैसले लिए हैं और प्लेइंग इलेवन मैं तय करता हूं। टीम मैनेजमेंट अपनी राय देता है। बतौर कप्तान मुझे अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है।'

बाबर आजम की इस बात को लेकर लगातार आलोचना होती आई है कि वह खुद फैसले नहीं लेते हैं और हर अहम बातों के लिए हेड कोच मिसबाह उल हक पर निर्भर रहते हैं। बाबर आजम को हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मैट का कप्तान बनाया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें