बाबर आजम बने वर्ल्ड कप सुपर लीग 2023 के टॉप स्कोरर, 75वें पायदान पर रहे विराट कोहली
ICC Cricket World Cup Super League Records: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 2020-23 समाप्त हो गई है। लीग में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप स्कोरर रहे। टॉप-10 में भी भारत का कोई प्लेयर नहीं है।

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 2020-23 का समापन हो गया है। यह लीग का पहला संस्करण था। लीग की आखिरी सीरीज बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली गई। बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आठ टीमों ने सीधे एंट्री की है जबकि दो टीमें को क्वालिफिकेशन राउंड के बाद मौका मिलेगा। वर्ल्ड कप सुपर लीग के समाप्त होने के बाद इसमें बने रिकॉर्ड की काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
बाबर ने 21 मैचों में 76.52 के औसत 93.86 के स्ट्राइक रेट से 1454 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 6 अर्धशतक जमाए। उनके बाद दूसरे नंबर पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर हैं, जिन्होंने 24 मैचों में 55.89 के औसत 82.90 के स्ट्राइक रेट से 1062 रन जोड़े। आयरलैंड के पॉल स्ट्रलिंग (991), वेस्टइंडीज के शाई होप (855) और फखर जमान (827) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। टॉप-10 में भारत का कोई बल्लेबाज नहीं हैं। शिखर धवन 12वें नंबर पर हैं। उन्होंने 19 मैचों में 709 रन जुटाए। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में 75वें पायदान पर हैं। कोहली ने 9 मैचों में 36.44 के औसत और 88.40 के स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए।
वर्ल्ड कप सुपर लीग में सर्वाधिक विकेट चटाने वाले गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा शीर्ष पर रहे। जंपा ने 18 मैचों में 4.98 के इकॉनमी रेट से 41 रन विकेट लिए। फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 4.50 के इकॉनमी रेट से 40 शिकार किए। उनके बाद वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ (34), आयरलैंड के क्रैग यंग (32) और जोशुआ लिटिल (32) हैं। भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप-25 में नहीं है। शार्दुल ठाकुर 29वें स्थान पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 5.84 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर लीग में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 41 रन देकर 6 विकेट झटके। पाकिस्तान के फखर जमान ने लीग में सबसे बड़ी 199 रन की पारी खेली।