IND vs AUS Nagpur Test: अक्षर पटेल पर भी चढ़ा रवींद्र जडेजा का रंग, मुश्किल हालात में ठोका अर्धशतक
Axar Patel in India vs Australia 1st Test: स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतक ठोका।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन वह बल्ले से अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे। उन्होंने दूसरे दिन शुक्रवार को मुश्किल हालात में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोका। उन्होंने 94 गेंदों में पचासा पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी है।
अक्षर पटेल पर चढ़ा रवींद्र जडेजा का रंग
भारतीय टीम के 240 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने वाले अक्षर और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। बता दें कि मेजबान टीम मैच में दो लेफ्टी प्लेयर के साथ उतरी और दोनों ही 50+ से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं। जडेजा ने 93वें ओवर में अपनी फिफ्टी कंप्लीट की, जिसके बाद अक्षर पर भी उनका रंग चढ़ा। अक्षर ने 111वें ओवर में अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। अक्षर 102 गेंदों में 52 जबकि जडेजा 170 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर ने 8 और जडेजा ने 9 चौके लगाए।
भारतीय टीम ने हासिल की मजबूत बढ़त
ऑस्ट्रेलिया को 177 पर ढेर करने के बाद भारत ने पहली पारी में 144 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। भारत का दूसरे दिन स्टंप्स के समय स्कोर 321/7 रहा। भारतीय टीम 114 ओवर खेल चुकी है और तीसरे दिन भी अपना दबदबा बरकरार रखने की फिराक में होगी। कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टेस्ट में शतक लगाया। उन्होंने 212 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 120 रन की पारी खेली। रोहित का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट शतक है। वहीं, विराट कोहली (12), चेतेश्वर पुजारा (7) और डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव (8) का बल्ला नहीं चला।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।