पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और झटका, विकेटकीपर जोश इंगलिस पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के कारण सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस के रूप में लगा है, जो पहले वनडे मैच से कुछ ही घंटे पहले कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मैनेजर के अनुसार विकेटकीपर जोश इंगलिस को कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में वे अहगे पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। इस तरह उनका इस वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है। 27 वर्षीय का पांच दिनों के बाद फिर से कोरोना टेस्ट होगा और एक नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिजल्ट आने पर वह खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
उधर, टीम प्रबंधन को ऑलराउंडर मिचेल मार्श की मेडिकल रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल मार्श पहले मैच से बाहर हो गए हैं और उनके आखिरी दो मैचों में उपलब्ध रहने की उम्मीद है। मार्श ने रविवार को पहले सत्र में क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान अपने हिप फ्लेक्सर को चोटिल कर लिया। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मंगलवार 29 मार्च को खेला जाएगा, जबकि इसी मैदान पर 31 मार्च को दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा।