फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUS OPEN 2021: कोविड-19 के चलते इसनर ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

AUS OPEN 2021: कोविड-19 के चलते इसनर ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनर ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। इसनर ने डेलरे बीच ओपन में साथी अमेरिकी खिलाड़ी सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार के बाद...

AUS OPEN 2021: कोविड-19 के चलते इसनर ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस
Namita Shuklaएजेंसी,डेलरे बीच मेलबर्नTue, 12 Jan 2021 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनर ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। इसनर ने डेलरे बीच ओपन में साथी अमेरिकी खिलाड़ी सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार के बाद सोमवार रात अपने फैसले के बारे में बताया। 35 वर्षीय इसनर के दो छोटे बच्चे हैं और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वे साथ ट्रैवल करें, लेकिन वायरस के कारण यह संभव नहीं है और इस साल ऑस्ट्रेलिया जाने का मतलब है कि उन्हें काफी समय अपने परिवार से दूर रहकर बिताना होगा।

शीर्ष 10 में शामिल रह चुके और अब दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी इसनर को कोर्डा ने 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। वहीं कतर के दोहा में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वालीफाइंग में हिस्सा ले रहे दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस टेनिस टूर्नामेंट से हटा दिया गया है और होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। क्वालीफायर में चौथे वरीय अमेरिका के डेनिस कुडला को सोमवार को मोरक्को के इलियट बेनकेट्रिट के खिलाफ पहले दौर में 6-4, 6-3 की जीत के बाद टूर्नामेंट से हटा दिया गया।

अर्जेन्टीना के फ्रेंसिस्को केरुनडोलो को भी स्पेन के गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज के खिलाफ 6-2, 6-4 की जीत के बाद टूर्नामेंट से हटा दिया गया। क्वालीफायर टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार ऑस्ट्रेलिया के बाहर हो रहा है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बयान में पुष्टि की है कि टूर्नामेंट के दौरान दो पॉजिटिव नतीजे पाए गए और दोनों खिलाड़ियों को सरकार द्वारा संचालित मेडिकल होटल में भेज दिया गया है जहां आइसोलेशन के कड़े नियमों का पालन किया जा रहा है। इन दोनों के हटने से ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक डेन स्वीनी और स्पेन के मारियो विलेला मार्टिनेज को वाकओवर मिला और वे क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में पहुंच गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें