फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND: ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा प्रयोग, पहनेगी 33 साल पुराने डिजाइन वाली ड्रेस

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा प्रयोग, पहनेगी 33 साल पुराने डिजाइन वाली ड्रेस

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नया प्रयोग करने जा रही है। कंगारू टीम इस मैच में 33 साल पुरानी डिजाइन वाली जर्सी...

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा प्रयोग, पहनेगी 33 साल पुराने डिजाइन वाली ड्रेस
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,सिडनी। Fri, 11 Jan 2019 06:39 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नया प्रयोग करने जा रही है। कंगारू टीम इस मैच में 33 साल पुरानी डिजाइन वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। साल 1986 में एलन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पीले रंग की किट पहली थी, जिसमें जर्सी की कॉलर ग्रीन थी। और सीने पर भी हरे रंग का स्ट्रैप था। अब वर्तमान टीम उसी डिजाइन की जर्सी पहनेगी। जिसमें ट्राउजर और टी शर्ट पीले रंग का होगा। टी शर्ट की कॉलर हरे रंग की होगी और सीने पर भी हरे रंग का स्ट्रैप होगा।

वर्तमान वनडे सीरीज में तीन मैच ही खेले जाएंगे। पहला मुकाबला सिडनी, दूसरा एडिलेड और तीसरा मेलबर्न में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब हरे और पीले रंग की जर्सी आखिरी बार पहनी थी, तब टीम के सबसे उम्रदराज पीटर सिडल (34 साल) सिर्फ एक साल के थे। उन्होंने कहा, 'यह काफी शानदार है। टीम के सभी खिलाड़ी किट लेने और उसे देखने के लिए उत्साहित थे।' सिडल की 8 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। अपनी वापसी को लेकर सिडल ने कहा, 'यह काफी चौंकाने वाला था। मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था। एक बार फिर वापसी करने के बाद मुझे वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा कि मैं फिर से शुरुआत करने जा रहा हूं।'

भारत में विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू सबसे अधिक, पीछे छूटे बॉलीवुड के सभी स्टार्स

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें