फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND: कंगारू कप्तान टिम पेन ने कहा- इस हार को पचा पाना मुश्किल, पर्थ में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे

AUSvsIND: कंगारू कप्तान टिम पेन ने कहा- इस हार को पचा पाना मुश्किल, पर्थ में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे

आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिए एडिलेड टेस्ट मैच में भारत से मिली 31 रन की हार पचा पाना आसान नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन आखिर तक मुकाबले में बने रहने के...

AUSvsIND: कंगारू कप्तान टिम पेन ने कहा- इस हार को पचा पाना मुश्किल, पर्थ में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे
भाषा।,एडिलेड। Mon, 10 Dec 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिए एडिलेड टेस्ट मैच में भारत से मिली 31 रन की हार पचा पाना आसान नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन आखिर तक मुकाबले में बने रहने के जज्बे से प्रेरणा लेकर पूरे विश्वास के साथ पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उतरेगी। टिम पेन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में कई मौकों पर भारत से बढ़िया खेली, इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। आॅस्ट्रेलिया की टीम 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के आखिरी दिन 291 रन पर आॅलआउट हो गई। भारत के लिए आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर 9 विकेट लिए और भारत को 4 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दिलाई। टिम पेन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इससे मुश्किल कुछ और नहीं हो सकता है। प्रत्येक टेस्ट मैच बहुत बड़ी चुनौती होती है और हमें उम्मीद थी कि इस श्रृंखला में शुरू से ही कड़ा मुकाबला होगा।'

'इस हार को पचा पाना मुश्किल है'         
उन्होंने कहा, 'अगर आप अच्छी टीम बनना चाहते हो तो आपको ऐसी टीम बनना होगा जिसे हराना मुश्किल होता है। और आज हमने ऐसा किया। हमने भारत को जीत के लिए काफी संघर्ष करवाया। मुझे लगता है कि उन्होंने जितना सोचा था हमने उन्हें उससे ज्यादा मेहनत करवाई। पेन ने कहा, 'हमने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए यही टीम चुनी है और हम पूरे विश्वास के साथ वहां (पर्थ) जा रहे हैं।' आॅस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत से अधिक ओवर खेले लेकिन तब भी उसे हार झेलनी पड़ी और कप्तान टिम पेन ने कहा कि श्रृंखला में आगे बढ़ने से पहले उन्हें इस क्षेत्र में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, 'हमारे पास बहुत अच्छा मौका था। हम पहली पारी में उसे भुना नहीं पाए और आज जब वे थक रहे थे तब हमारे पास बल्लेबाज नहीं थे। अगर हमने इनमें से किसी भी एक मौके का फायदा उठाया होता तो हम यह टेस्ट मैच जीत जाते इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।'

AUSvsIND: यहां देखें एडिलेड टेस्ट मैच के आखिरी दिन के रोमांच की झलकियां-VIDEO

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।
         

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें