फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS : क्या एडम जंपा को टीम में ना लेकर ऑस्ट्रेलिया ने की है बड़ी गलती?, पूर्व कोच श्रीधरन ने बताई वजह

IND vs AUS : क्या एडम जंपा को टीम में ना लेकर ऑस्ट्रेलिया ने की है बड़ी गलती?, पूर्व कोच श्रीधरन ने बताई वजह

भारत की तरफ से आठ वनडे खेलने वाले श्रीराम ने कहा कि जंपा भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने यहां तक कि इस बारे में उनसे बात की थी। ऑस्ट्रेलिया चार स्पिनर के साथ दौरे पर आया है।

IND vs AUS : क्या एडम जंपा को टीम में ना लेकर ऑस्ट्रेलिया ने की है बड़ी गलती?, पूर्व कोच श्रीधरन ने बताई वजह
Himanshu Singhएजेंसी,बेंगलुरूFri, 03 Feb 2023 08:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्पिनर एडम जंपा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, एश्टन एगर, लेग स्पिनर मिशेल स्वैपसन और युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से छह साल तक जुड़े रहने वाले श्रीराम ने 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, ''मैं जंपा को यहां (भारत में) गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करता, क्योंकि उसके पास तेजी है। उसके पास पिच से मदद हासिल करने की क्षमता है।'' उन्होंने कहा, ''यह ऐसी चीज है जिस पर मैं नजर रखता हूं कि कौन सा गेंदबाज पिच की मदद से बल्लेबाज को परेशान करता है। मेरा मानना है कि जंपा इस तरह का गेंदबाज है।''

भारत की तरफ से आठ वनडे खेलने वाले श्रीराम ने कहा कि जंपा भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने यहां तक कि इस बारे में उनसे बात की थी। उन्होंने कहा, ''वह किसी अन्य की तुलना में भारत आने को लेकर अधिक उत्साहित था। वह भारत में टेस्ट मैच खेलना चाहता था। उसने दो महीने पहले दो बार मुझे फोन करके कहा था कि वह टीम में जगह बनाना चाहता है और काफी उत्साहित है।''

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कसी कमर, ये धाकड़ ऑलराउंडर भी ट्रेनिंग सेशन में आया नजर;

श्रीराम ने कहा, ''इसके लिए उसने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलना शुरू कर दिया था। उसने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन भी किया था, इसलिए दौरे के लिए नहीं चुने जाने से वह काफी निराश है।''

IND vs AUS : भारत के लिए अच्छी खबर, पहले मैच में गेंदबाजी करने पाएगा ये गेंदबाज, कप्तान पैट कमिंस ने की

श्रीराम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की असली परीक्षा लंबी अवधि तक स्पिन को उच्च स्तर पर बनाए रखना होगी। उन्होंने कहा, ''आप थोड़ी धीमी गेंद या फिर तेज गेंद कर सकते हो लेकिन आपको पिच से मदद हासिल करनी होती है और इसके लिए आपका एक्शन वास्तव में मजबूत होना चाहिए। अश्विन, रविंद्र जडेजा और नाथन लियोन मुश्किल परिस्थितियों में भी लंबे समय तक अपना एक्शन बनाए रखने में सक्षम हैं। एगर और स्वैपसन के लिए ऐसा करना चुनौती होगी।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।