पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज में भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, CA ने जारी किया शेड्यूल, 2016 के बाद दिखेगा ये नजारा
Pakistan tour of Australia Schedule: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज इस साल के अंत में होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज इस साल के अंत में शुरू होगी। दो टेस्ट दिसंबर 2023 जबकि तीसरा मैच जनवरी 2024 में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टेस्ट में आखिरी बार भिड़ंत पिछले साल मार्च में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। इस सीरीज के दो टेस्ट ड्रॉ हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होगा, जो बॉक्सिंग-डे टेस्ट है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की 2016 के बाद पहली बार बॉक्सिंग-डे में टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों की जब उस साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टक्कर हुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 18 रन से जीत हासिल की थी। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज से भी दो टेस्ट मैचों में टकराएगी। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला 17 से 21 जनवरी तक एडिलेड में होगा। दूसरा मुकाबले का आगाज 29 जनवरी से गाबा में होगा। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज से तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आमना-सामना होगा। वनडे सीरीज 2 फरवरी और टी20 सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी।
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
14-18 दिसंबर: पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम
26-30 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
3-7 जनवरी: तीसरा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड