फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAus vs NZ: मेलबर्न में स्मिथ की हुई हूटिंग, जानिए मैच के बाद इस पर खुद क्या बोले

Aus vs NZ: मेलबर्न में स्मिथ की हुई हूटिंग, जानिए मैच के बाद इस पर खुद क्या बोले

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ हीरो रहे, जिन्होंने नॉटआउट 77 रन बना लिए हैं।...

Aus vs NZ: मेलबर्न में स्मिथ की हुई हूटिंग, जानिए मैच के बाद इस पर खुद क्या बोले
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मेलबर्नThu, 26 Dec 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ हीरो रहे, जिन्होंने नॉटआउट 77 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन स्टंप्स तक चार विकेट पर 257 रन बनाए हैं। मैच के पहले दिन ऐसा कुछ हुआ, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। मैच के पहले दिन जब स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे, तो उनकी कुछ फैन्स ने हूटिंग भी की। बॉक्सिंग डे पर हो रहे इस मैच के पहले दिन के खेल के बाद स्मिथ ने हूटिंग को लेकर अपना रिऐक्शन भी दिया।

होम ग्राउंड पर शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो, जिसे फैन्स से हूटिंग का सामना करना पड़ा हो। स्मिथ ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, 'क्या ऐसा हुआ? मुझे पता नहीं है।' ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरने के बाद स्मिथ जब 80 हजार से अधिक दर्शकों के सामने क्रीज पर उतरे तो कुछ फैन्स ने तालियां बजाई तो कुछ ने उनकी हूटिंग की।

ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

धोनी के साथ ये फोटो शेयर कर फंसे शोएब, इंडियंस फैन्स ने याद दिलाई नानी

इसमें कोई शक नहीं कि ये हूटिंग स्मिथ पर मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के मामले में लगे एक साल के बैन के कारण की गई। स्मिथ तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। स्मिथ मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालने के योग्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जाता हूं तो सच बताऊं तो ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देता। तारीफ हो या आलोचना। मैंने इन पर ध्यान नहीं देना सीख लिया है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें