फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND; 2nd Test: ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सुनाई खरी-खरी

AUSvsIND; 2nd Test: ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सुनाई खरी-खरी

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 'फ्रंट-फुट नो बॉल' की चर्चा पर आॅस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया। ईशांत ने पहले टेस्ट में कुछ नो...

AUSvsIND; 2nd Test: ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सुनाई खरी-खरी
भाषा।,पर्थ। Sat, 15 Dec 2018 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 'फ्रंट-फुट नो बॉल' की चर्चा पर आॅस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया। ईशांत ने पहले टेस्ट में कुछ नो बॉल फेंकी थीं जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया। जबकि इसके कारण भारत दो मौकों पर विकेटों से भी महरूम रह गया, लेकिन आॅस्ट्रेलियाई मीडिया को यह बात पसंद नहीं आई। ईशांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'शायद आॅस्ट्रेलियाई मीडिया को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं। मैं इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। इस तरह की चीजें होती हैं। आप मुनष्य ही हो, आपसे गलती हो सकती है। मैं इसके बारे में जरा भी चिंतित नहीं था।' 

विराट-रहाणे के पलटवार से खुश हैं ईशांत         
पर्थ टेस्ट मैच के बारे में ईशांत शर्मा ने कहा, 'जब भी विराट बल्लेबाजी कर रहा होता है तो हमें भरोसा रहता है। हमने दिन का समापन अच्छी तरह किया। उम्मीद है कि ये दोनों इसी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे। मैच में इस समय संतुलन बना हुआ है। उम्मीद है कि कल हम पहले सत्र में दबदबा बनाए रखेंगे।' विराट कोहली के नाबाद 82 रन और अजिंक्य रहाणे के नाबाद 51 रन से भारत ने मुरली विजय (0) और लोकेश राहुल (02) के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद वापसी की। उन्होंने कहा, 'रहाणे ने तेजी से 20-30 रन बनाये और उस समय इनकी सचमुच काफी जरूरत थी। अगर वे डिफेंसिव होकर खेलते तो शायद आॅस्ट्रेलियाई टीम अपनी योजना पर बरकरार रहती।'

ईशांत शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ
ईशांत ने कहा, 'हमारा जवाबी हमला करना अहम था जिससे उन्हें रणनीति बदलने को बाध्य कर दिया।' इससे पहले विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। ईशांत ने कहा, 'जब चेतेश्वर पुजारा डिफेंसिव होकर खेलता है तो गेंद स्क्वायर से बाहर नहीं जाती। मैं उसके खिलाफ खेल चुका हूं और मैं जानता हूं कि उसे गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है। वह गेंदबाजों को थका देता है। मैं जानता हूं कि अगर वह क्रीज पर रहता तो वह बेहतरीन कर सकता है। वह जिस तरह से आउट हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। हमें ऐसे खिलाड़ियों के विकेट इतनी आसानी से नहीं मिलते।'

चोट के बाद हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी, पहले ही मैच में चटकाए पांच विकेट

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें