फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAshes Series: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनायी 133 रन की बढ़त

Ashes Series: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनायी 133 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 479 रन की बढ़त बना ली है। मैच के पहले दिन टॉस...

Ashes Series: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनायी 133 रन की बढ़त
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSat, 06 Jan 2018 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 479 रन की बढ़त बना ली है। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने ऑल आउट होने तक 346 रन बनाये। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 4 विकेट खोकर 479 रन बना चुकी है। 

INDvSA: पहले दिन के खेल के बाद द. अफ्रीका छोड़ निकलीं अनुष्का!

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कैमरोन बैनक्रोफ्ट और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए। इस दौरान बैनक्रोफ्ट बिना खाता खोलो ब्रोड की गेंद पर आउट हुए। वहीं वॉर्नर 56 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। टीम के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा दोहरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 171 रन की बेहतरीन पारी खेली और फिरल मसन कैरन की गेंद पर आउट हुए।  

कप्तान स्टीव स्मिथ 83 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। तीसरे दिन के अंत में शॉन मार्श 98 रन और मिचेल मार्श 63 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रोड, मोईन अली और मसन कैरन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव को हैप्पी बर्थडे

इंग्लैंड की पहली पारी में एलिस्टर कुक और मार्क्स स्टोइनिस ओपनिंग करने आए। इस दौरान कुक 39 रन और स्टोइनिस 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जो रूट ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं डेविड मलान 62 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली 30 रन और टॉम कैरन 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें