Hindi News क्रिकेटहैरिस और पुकोवस्की की शैफील्ड शील्ड में सबसे बड़ी साझेदारी, स्टीव-मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा
हैरिस और पुकोवस्की की शैफील्ड शील्ड में सबसे बड़ी साझेदारी, स्टीव-मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा
टेस्ट बल्लेबाज मार्कस हैरिस और उदीयमान बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शैफील्ड शील्ड में रविवार को एडीलेड में सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। इन...

Rakesh Kumarएपी,एडीलेडSun, 01 Nov 2020 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें
टेस्ट बल्लेबाज मार्कस हैरिस और उदीयमान बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शैफील्ड शील्ड में रविवार को एडीलेड में सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया।
इन दोनों ने विक्टोरिया की तरफ से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 486 रन की साझेदारी की और इस तरह से वॉ बंधु स्टीव और मार्क के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। हैरिस के 239 रन पर आउट होने के बाद यह साझेदारी टूटी।
वॉ बंधुओं ने 1990 में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 464 रन की साझेदारी की थी। हैरिस और पुकोवस्की की साझेदारी 1892 से शुरू हुए शैफील्ड शील्ड में सबसे बड़ी भागीदारी है।
