फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबोले ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर- भारत को भारत में हराना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य

बोले ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर- भारत को भारत में हराना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले पायदान से हटा दिया है। 1 मई को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई, लेकिन टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर का मानना है कि...

बोले ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर- भारत को भारत में हराना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मेलबर्नSat, 02 May 2020 12:14 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले पायदान से हटा दिया है। 1 मई को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई, लेकिन टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर का मानना है कि उनकी टीम सभी महान कहलाएगी जब वो भारत को भारत में हराने सफल होगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुए बदलाव के बाद टीम इंडिया तीसरे पायदान पर खिसक गई है। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से फिसली है।

जब राहुल द्रविड़ की एक बात बन गई पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना

उन्होंने कहा, 'कोच के तौर पर मैंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम अगर भारत को भारत में हराते हैं तो हम महान टीम बनेंगे। यह हमारे लिए बड़ा लक्ष्य है। हमें पता है कि यह मुश्किल है और अगर हमें नंबर-1 टीम कहलाना है तो हमें भारत को भारत में हराना होगा। हमने जब पिछली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, तो उन्होंने हमें हमारे घर में टेस्ट सीरीज में हराया था, तो हमारा लक्ष्य है कि जब वो इस बार यहां आएं तो हम उन्हें हराएं।' 

रोहित ने युवी को किया ट्रोल, बोले- लॉकडाउन का बुरा असर इनके बालों पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस सीरीज के समय पर होने को लेकर शंका बनी हुई है। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और पहली बार हमें हमारी धरती पर हराया था। भारत ने तब सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट के अलावा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी नंबर-1 टीम बन गई है। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है। लेंगर ने कहा, 'हमें पता है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतना कितना मुश्किल है। पिछले साल इंग्लैंड आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब जीतने का हकदार था और उनके लिए सबकुछ सही गया था। वर्ल्ड कप जीतने के लिए आपके लिए एक दिन भी खराब नहीं जाना चाहिए।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें