फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUS vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव

AUS vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव

मैकडोनाल्ड की गैर मौजूदगी में सहायक कोच माइकल डि वेनुटो टीम का मार्गदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेंगे। इसके बाद गॉल में दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

AUS vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Jun 2022 02:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वह श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगे। 40 साल के मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले बुधवार को कराई गई जांच में पॉजिटिव पाए गए। वह एक सप्ताह मेलबर्न में आइसोलेशन में रहेंगे और आठ जून को दूसरे टी20 से पहले कोलंबो में टीम के साथ जुड़ेंगे।

'धोनी ने जब टीम से ड्रॉप किया था तब ODIs छोड़ने का बना लिया था मन'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह बाद में श्रीलंका जाएंगे। उनकी गैर मौजूदगी में सहायक कोच माइकल डि वेनुटो टीम का मार्गदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेंगे। इसके बाद गॉल में दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 सात जून को कोलंबो में खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें