australia fast bowler Pat Cummins responds on banning saliva and sweat to shine one side of the ball गेंद पर लार के इस्तेमाल के खिलाफ हैं दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर पैट कमिंस, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़australia fast bowler Pat Cummins responds on banning saliva and sweat to shine one side of the ball

गेंद पर लार के इस्तेमाल के खिलाफ हैं दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि कोविड-19 के बाद गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए किसी अन्य किसी विकल्प की तलाश किए...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSun, 10 May 2020 06:31 PM
share Share
Follow Us on
गेंद पर लार के इस्तेमाल के खिलाफ हैं दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि कोविड-19 के बाद गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए किसी अन्य किसी विकल्प की तलाश किए जाने की जरूरत है। 27 वर्ष के कमिंस ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेट से जुड़ी बातों को साझा किया। आईपीएल की इस बार की नीलामी में कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

'शिखर धवन बेवकूफ है', रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को सुनाया 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी का मजेदार किस्सा

दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने कहा कि सच कहूं तो मैं बल्लेबाजों को अधिक रन बनाने नहीं देना चाहूंगा। मैं मानता हूं कि स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है लेकिन हम ऐसी स्थिति में हैं जहां कोरोना के बाद की चीजों पर विचार किया जा रहा है कि खेल में बदलाव आएगा और मैं इससे सहमत हूं। लेकिन मैं सोचता हूं कि कुछ अन्य विकल्प भी होना चाहिए। जबतक गेंद चमकाने के लिए लार या कोई अन्य पदार्थ उपलब्ध है तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं।

श्रीलंका के बाद इस देश ने BCCI को दिया IPL 2020 की मेजबानी करने का प्रस्ताव

कमिंस ने कहा कि एक तेज गेंदबाज के रूप में आप गेंद को चमकाने में सक्षम होने चाहिए। हर किसी को टेस्ट क्रिकेट इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें काफी कलात्मक चीजें होती हैं। स्विंग कराने वाले गेंदबाजों के अलावा गेंदों को स्पिन कराने वाले भी इसे खेलते हैं। अगर आप गेंद की चमक फीकी कर देंगे तो स्विंग और रिवर्स स्विंग जैसी चीजें खत्म हो जाएंगी और इससे बल्लेबाजों को अधिक रन बनाने का मौका मिलेगा।
 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |