फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचंद दिनों में पलट गई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस की किस्मत, कहा- पंजाब किंग्स से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं

चंद दिनों में पलट गई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस की किस्मत, कहा- पंजाब किंग्स से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने खुद नहीं सोचा होगा कि उनकी किस्मत इस तरह से करवट लेगी। इंटरनेशनल डेब्यू में हैट्रिक लेकर जो सनसनी इस तेज गेंदबाज ने विश्व क्रिकेट में फैलाई उसका शोर...

चंद दिनों में पलट गई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस की किस्मत, कहा- पंजाब किंग्स से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 Aug 2021 01:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने खुद नहीं सोचा होगा कि उनकी किस्मत इस तरह से करवट लेगी। इंटरनेशनल डेब्यू में हैट्रिक लेकर जो सनसनी इस तेज गेंदबाज ने विश्व क्रिकेट में फैलाई उसका शोर दूर तो गया। पहले ही मैच में अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का इनाम भी नाथन एलिस को भरपूर मिला। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के बाद आईपीएल टीमों के बीच भी उनको शामिल करने की होड़ मच गई। आखिर में कंगारू तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों में खेलना का फैसला किया। एलिस ने कहा कि वह पंजाब किंग्स से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 

 

पंजाब किंग्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में नाथन एलिस ने कहा, 'हाय सभी को, मैं नाथन एलिस, यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए पंजाब किंग्स से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। कुछ और दिन क्वारंटाइन में मेरे लिए और उसके बाद मैं बाहर आ जाऊंगा और जाने के लिए तैयारी करूंगा। तो मिलता हूं आप सभी से। चीयर्स।' झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ के टूर्नामेंट से हटने के बाद पंजाब किंग्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर एलिस को टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम को 8 मैचों में सिर्फ 3 में ही जीत नसीब हुई थी। 

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने बताया 'ड्यूरासेल बैट्री', फिटनेस ट्रेनर को दी अहम सलाह

एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उनको मिचेल स्टार्क की जगह पर टीम में जगह दी गई थी और इस कंगारू पेसर ने डेब्यू में ही अपनी गेंदबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था। एलिस ने पारी के आखिरी ओवर में महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहीम को चलता कर पहले ही मुकाबले में हैट्रिक ली थी। नाथन एलिस ने इस मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला 10 रनों से हार गई थी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें