फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC Test Team rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा; टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को भारी नुकसान, गंवाया नंबर वन का ताज

ICC Test Team rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा; टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को भारी नुकसान, गंवाया नंबर वन का ताज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा हुआ है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को भारी...

ICC Test Team rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा; टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को भारी नुकसान, गंवाया नंबर वन का ताज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 20 Jan 2022 09:05 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा हुआ है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से धोया। अपने इस प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से टेस्ट की बेस्ट टीम बन गई है। नई टेस्ट टीम रैंकिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लुढ़काकर नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। 

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम 2 स्थान नीचे फिसल गई है। भारत अब तीसरे नंबर खिसक गया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम नंबर दो की पोजीशन पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मई 2020 के बाद से पहली बार टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया के 119 रेटिंग अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के 117 और भारत के 116 रेटिंग पॉइंट हैं।

ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा

नई टेस्ट टीम रैकिंग में टॉप पर पहुंचने के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। एशेज सीरीज हारने के बावजूद इंग्लैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर है। भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका 5वें नंबर पर है। इसके अलावा पाकिस्तान छठे पर मौजूद है। टॉप 10 में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी शामिल है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें