फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: तकरीबन 6 साल बाद बैटिंग को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- मैं एलिस पैरी से ज्यादा नर्वस था

VIDEO: तकरीबन 6 साल बाद बैटिंग को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- मैं एलिस पैरी से ज्यादा नर्वस था

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार (9 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए खेले गए मैच की दोनों पारियों के बीच एक ओवर बल्लेबाजी की। तेंदुलकर को...

VIDEO: तकरीबन 6 साल बाद बैटिंग को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- मैं एलिस पैरी से ज्यादा नर्वस था
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 10 Feb 2020 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार (9 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए खेले गए मैच की दोनों पारियों के बीच एक ओवर बल्लेबाजी की। तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की सुपरस्टार ऑल राउंडर एलिस पैरी ने यह चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। एक ओवर बल्लेबाजी करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने बताया कि वह इतने सालों बाद बल्लेबाजी करने को लेकर काफी नर्वस थे। 

'क्रिकेट के भगवान' को हालांकि एक बार फिर हाथ में बल्ला थामे देखना प्रशंसकों के लिए सुखद अनुभव रहा। मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ये पांच मिनट शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए उनके 100 शतकों से ज्यादा मायने रखे, क्योंकि इसकी सारी रकम चैरिटी के लिए जाएगी। सचिन ने मैच के बाद इंटरव्यू में बताया कि मैं काफी नर्वस था। 

ब्रेट ली की गेंद पर महिला क्रिकेटर ने लपका युवराज सिंह का शानदार कैच- VIDEO

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं एलिस पैरी से कहीं ज्यादा नर्वस था, क्योंकि मुझे यकीन नहीं था कि मैं बॉल को देख भी पाऊंगा या नहीं। मैंने नेट प्रैक्टिस की थी और इसके बाद मैंने एलिस से कहा, ''मैं बॉल तो देख सकता हूं लेकिन मैं इसकी गारंटी नहीं देता कि बॉल बल्ले पर लगेगी या नहीं। लेकिन मैं बॉल को देख सकता हूं और क्रीज पर कुछ वक्त बिता सकता हूं।''

बुशफायर चैरिटी मैच का यह VIDEO देख फैन्स को याद आए विराट-पुजारा

सचिन ने 6 गेंदें खेलने के लिए करीब 40 घंटे नेट पर बिताए और कहा, ''यह बहुत आसान नहीं है। बल्लेबाजी के लिए आपको नेट्स पर कई घंटे बिताने होते हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि मैं डॉक्टर की सलाह के खिलाफ गया और बल्ला थामा। क्योंकि हमने सोचा कि अगर मैं वहां आउट होता हूं या एक ओवर खेल लूं तो हम इस नेक काम के लिए कुछ पैसा इकट्ठा कर सकते हैं।''

      अपने करियर के दौरान सफेद या नीली वर्दी में भारत के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर पीले रंग की जर्सी के साथ इसी रंग की हेलमेट में बल्लेबाजी के लिए उतरे। उनके हाथ में हालांकि एमआरएफ या एडिडास के लोगो वाला नहीं, कुकूबूरा लोगो का बल्ला था। सचिन ने एलिस पैरी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। मैच के बाद एलिस पैरी ने कहा, ''तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना और ब्रायन लारा को बल्लेबाजी करते देखना शानदार अनुभव रहा।''

बता दें कि इस बुशफायर चैरिटी मैच में ब्रायन लारा (30 रिटायर आउट) और कप्तान रिकी पोंटिंग (26 रिटायर आउट) की बेहतरीन पारियों और तेज गेंदबाज ब्रेट ली (11 रन देकर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पोंटिंग इलेवन ने गिलक्रिस्ट इलेवन को बुशफायर चैरिटी के रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया।

पोंटिंग इलेवन ने लारा के 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन (रिटायर आउट) और पोंटिग के 14 गेंदों में चार चौकों के सहारे 26 रन (रिटायर आउट) की मदद से 10 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाए जिसके जवाब में गिलक्रिस्ट इलेवन की टीम 10 ओवर में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी। गिलक्रिस्ट इलेवन की ओर से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें