भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम के बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होने रहा है। कंगारू टीम अबतक खेले दो टेस्ट मैचों में एक भी बार 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के आगे रनों के लिए तरसते नजर आए हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन ने शुरुआत तो अच्छी की है, लेकिन वह उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड का मानना है कि इन दोनों बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है और बाकी बचे दो टेस्ट में स्टीव स्मिथ बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने स्टीव स्मिथ की फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा, 'मैं स्टीव स्मिथ को बीच में इतनी जल्दी जज नहीं करूंगा। मुझे मालूम है कि उन्होंने अबतक इस सीरीज में रन नहीं बनाए हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुरुआत चार गेंदों को सामना करने के दौरान स्मिथ अच्छे टच में नजर आ रहे थे, वह काफी मजबूत दिखे हैं, नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान भी और मार्नस भी। मेरे सामने इस समय सवाल है कि भारत ने जिस तरह से इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ तैयारी करने के साथ-साथ इनको कंट्रोल भी किया है, खासतौर पर लेग साइड थ्योरी से उस पर बात करने की जरूरत है। तो, मुझे लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को बेहतर तरीका खोजकर इससे बाहर निकलने की आवश्यकता है।'
IND vs AUS: लाबुशेन ने बताया, इस वजह से इतने असरदार रहे हैं अश्विन
स्मिथ और लाबुशेन की टेक्निक पर बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे उनकी टेक्निक का कोई लेना देना है। वह टेक्निकली अच्छे स्पेस में हैं, लेकिन वह किस तरीके से भारतीय गेंदबाजों की रणनीति का तोड़ निकालेंगे और रन बनाएंगे यह बात हुई है हमारे बीच में।' भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के आगे स्मिथ और लाबुशेन दोनों ही अबतक इस सीरीज में सहज नजर नहीं आए हैं और दो बार अपना विकेट इस स्पिन गेंदबाज को दे चुके हैं।