फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें हुईं फाइनल, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें हुईं फाइनल, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

WTC 2023 Final के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें फाइनल हो गई हैं। भारत ने तीन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में टीम में जगह दी है। यशस्वी जायसवाल का नाम भी फाइनल है।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें हुईं फाइनल, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 May 2023 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और भारत ने लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए अपने 15 सदस्यीय दल को अंतिम रूप दे दिया है। दोनों टीमों ने रविवार को आईसीसी को अपनी अंतिम टीम सौंपी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपने 17 खिलाड़ियों के दस्ते में से दो खिलाड़ियों को कम किया है। 7 जून से साउथ लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत टेस्ट क्रिकेट की सर्वोच्च ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होगी। 

खिताबी मैच के लिए दोनों देशों ने 15-15 खिलाड़ियों का दल फाइनल किया है, जबकि भारत ने तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में रखा है। वहीं, दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिजर्व के तौर पर रखे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें फाइनल फिफ्टीन में जगह मिली है। वहीं, भारत के लिए रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में एक बदलाव हुआ है। यशस्वी जायसवाल ने रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस किया है।

IPL 2023 फाइनल से पहले बारिश ने डाला खलल, अगर मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन, जानें

अभी तक दोनों टीमों के पास अपनी मर्जी से टीम में बदलाव करने की शक्ति थी, लेकिन अब टीम में कोई भी इंजरी रिप्लेसमेंट आईसीसी की टेक्निकल कमिटी के अप्रूवल के बाद होगा। ऑस्ट्रेलिया ने रिजर्व में मैट रेनशॉ और मिचेल मार्श को रखा है। वहीं, भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव हैं, जो इंग्लैंड में टीम के साथ ट्रेवल करेंगे। केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान पहले ही हो चुका है। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,  स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और टॉड मर्फी, 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ

भारतीय टीम इस प्रकार है 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें